R4RIN
MCQS
ICSE X MCQ Quiz Hub
ICSE Board Class 10th Hindi Sample Paper 3 Sahitya Sagar Poem MCQ Question Answers
Choose a topic to test your knowledge and improve your ICSE X skills
1. ' गिरिधर कविराय ' ने अपनी कविता को किस छन्द में लिखा है ?
दोहा
सोरठा
रोला
कुण्डलियाँ
2. ' गिरिधर कविराय ' की कितनी कुण्डलियाँ संकलित की गई है ?
सौ से अधिक
दो सौ से अधिक
चार सौ से अधिक
पांच सौ से अधिक
3. दाम से यहाँ क्या अभिप्राय है ?
मुल्या
पैसा
दबा हुआ
इनमे से कोई नहीं
4. ' गिरिधर कविराय ' की कुण्डलियाँ जन मानस में बहुत लोकप्रिय क्यों बहुत है ?
नीतिपरक तथ्यो का कथन
प्रभावशाली वर्णन
व्यवहारिक पक्ष
जनमानस पर बैठा
5. नाव में पानी भर जाने पर सयाने व्यक्ति को क्या करना चाहिये ?
नाव से कूद जाना चाहिये।
नाव में छेद करके पानी बाहर निकल देना चाहिये
दोनों हाथों से पानी बाहर फेंक देना चाहिये।
इनमे से कोई नहीं
6. 'सयानो काम' से क्या अभिप्राय है?
बेवकूफी का काम
समझदारी का काम
आलस्य करना
कोई काम न करना
7. घर में 'दाम' बढ़ने पर क्या करना चाहिये ?
उलीचना चाहिये
दान-पुण्य करना चाहिये
तिजोरी में रख देना चाहिये
इनमें से कोई नहीं
8. 'सुचाल' का अर्थ -
कुत्सित गति
स्वर्णिम गति
उचित गति
मन्थरगति
9. 'काज' का तत्सम लिखिए
कारण
घर
निमित्त
कार्य
10. नौका' का तद्भव लिखिए -
नौ वास्तुवे
नाव
नौ लोग
नौ वास्तुवे का समूह
Submit